रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

भारतीय किसान संघ ने रबी सीजन में सुविधा देने कलेक्टर से की मुलाकात

इटारसी। भारतीय किसान संघ नर्मदापुरम (Bharatiya Kisan Sangh Narmadapuram) जिले के प्रतिनिधिमंडल की बैठक आज कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) के साथ हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न मागों और समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल (Devendra Patel) के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने बताया कि आगामी रबी सीजन में सिंचाई हेतु पानी छोडऩे के पूर्व संपूर्ण जिले की नहरों की साफ-सफाई, नहरों में 20 अक्टूबर से पानी छोडऩे, शीघ्रता से फसल कटाई प्रयोग, बिजली का मेंटनेंस एवं शीघ्रता से जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने, सोसायटी में यूरिया-डीएपी का वितरण करने, किसानों को शीघ्रता से चने की उत्कृष्ट किस्म का बीज ( 202, 204 ) उपलब्ध कराने तथा कृषि उपज मंडी बानापुरा (Agricultural Produce Market Banapura) में फ्लेट कांटों तक पहुंच मार्ग दुरूस्त करने की मांग की गई।

ये रहे उपस्थित बैठक में

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटिल, जिला मंत्री उदयकुमार पांडेय, जिला सहमंत्री रजत दुबे, संभागीय मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी, उपाध्यक्ष द्वय लखनलाल चौधरी, संजय लोवंशी, ललित सिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष शंकरसिंह पटेल, तहसील मंत्री रामेश्वर जाट आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News