इटारसी। भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी (Indian Sindhu Sabha Branch Itarsi) ने कोरोना महामारी के कार्यकाल में महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले 3 व्यक्तियों का रविवार को सम्मान किया है। संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि सिंधु सेवा समिति इटारसी के शव वाहन के चालक राहुल चौरे, नगर पालिका इटारसी के शव वाहन के चालक मुकेश वर्मा एवं शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा के प्रबंधक घनश्याम तिवारी का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि जिन विपरीत परिस्थितियों में इन लोगों ने जो सेवा कार्य किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। हम इन तीनों का सम्मान करके गौरवान्वित हैं। ईश्वर इन सभी को दीर्घायु करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब परिवार के लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे थे, तब इन लोगों ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाकर सेवा की। शांति धाम शमशान घाट के मुख्य द्वार पर गोपाल सिद्धवानी एवं महामंत्री देवानंद लखानी और भारतीय सिंधु सभा के युवा शाखा के अध्यक्ष रिक्की वलेचानी, उपाध्यक्ष गौरव फुलवारी ने तीनों का शॉल श्रीफल उपहार एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस अवसर पर शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे विशेष रूप से उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भारतीय सिंधु सभा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com