शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तवा नदी पर नये उच्च स्तरीय ब्रिज का भूमिपूजन कार्यक्रम कल

इटारसी। तवा नदी (Tawa River) पर उच्च स्तरीय सड़क पुल का भूमिपूजन कार्यक्रम कल 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्राम पांजराकलॉ तिराहे (Panjrakalau Tirahe) पर होगा। नर्मदापुरम मोहासा-बाबई मार्ग (Narmadapuram Mohasa-Babai Marg, Approach Road) में तवा नदी पर यह पुल 148.97 करोड़ से बनेगा एवं 1348 मीटर की एप्रोच रोड भी बनेगी।

कार्यपालन यंत्री सेतु विकास निगम (Executive Engineer Bridge Development Corporation) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) रहेंगे तथा अध्यक्षता विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे (Bhupendra Chowksey), नगर पालिका परिषद इटारसी (Itarsi) के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) रहेंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!