बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आजाद नगर में 96 पीएम आवास की मल्टी स्टोरी के लिए जल्द होगा भूमिपूजन

  • – नगरपालिका अध्यक्ष ने नपा के इंजीनियर्स के साथ किया साइट विजिट
  • – हटेंगे प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण, कई बार जारी हो चुके हैं नोटिस

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) जल्दी ही आजाद नगर (Azad Nagar) सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Awas Yojana) एएचपी घटक के तहत 96 आवास बनाने जा रही है। संभवत: इसी सप्ताह कार्य का भूमिपूजन भी हो जाएगा। आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने, नपा के इंजीनियर्स एई मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary), उपयंत्री सोनिका अग्रवाल (Sonika Aggarwal) के साथ साइट विजिट की। इस दौरान पार्षद जिमी कैथवास (Jimmy Kaithwas) भी मौजूद थे।

यहां अभी कुछ अतिक्रमण हैं, जिन्हें कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, प्रशासन एक दो दिन में इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरु कर सकता है।

ऐसा है पूरा प्रोजेक्ट, एक नजर में समझें

  • प्रोजेक्ट की कुल लागत- 6 करोड़ 62 लाख
  • कुल आवास बनेंगे- 96
  • कैसी होगी मल्टी स्टोरी
  • – नीचे पार्किंग के अलावा 6 फ्लोर होंगे
  • फ्लैट का साइज- 450 वर्ग फीट होगा
  • एक फ्लैट की लागत- 6.60 लाख आएगी
  • हितग्राही को देने होंगे- 2 लाख रुपये
  • बाकी के रुपये- 4.60 लाख शासन वहन करेगा
  • मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स में लिफट की सुविधा भी होगी

इनका कहना है

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 96 आवास बनाने के लिए कुछ ही दिन में कार्य शुरु हो जाएगा। निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। सिर्फ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराना है। आज साइट विजिट करने भी पहुंचे थे।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!