MUMBAI: ऐजाज खान ने कुछ दिन पहले वर्क कमिटमेंट्स के चलते ‘बिग बॉस 14’ से वॉलेंट्री एग्जिट ली थी। अब सोशल मीडिया पर ऐजाज ने फैंस के लिए एक इमोशनल वीडियो मैसेज शेयर कर शो में अपनी वापसी की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने फैंस को प्यार और स्पोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे शो में दोबारा वापस आते हैं तो उसकी एकमात्र वजह उनके फैंस होंगे।
ऐजाज का फैंस के लिए वीडियो मैसेज
ऐजाज ने वीडियो मैसेज में इमोशनल होकर कहा, “नमस्कार मैं एजाज खान, आपका एजाज खान। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मैंने जाना कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। इतना प्यार मुझे शायद ही कभी मिला होगा। अगर मैं कभी ‘बिग बॉस 14’ में दोबारा वापस आता हूं तो ऐसा केवल अपने फैंस के लिए करूंगा। ये मेरा वादा है और मैं अपनी जुबान का पक्का हूं। मैं आप सबको तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से ही हूं।”
मैं पवित्रा से बहुत प्यार करता हूं
शो से बाहर आने के बाद 45 साल के ऐजाज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पवित्रा पूनिया के लिए अपने प्यार का ऐलान भी किया है। ऐजाज ने इंटरव्यू में कहा, “पवित्रा बहुत ही सॉफ्ट हार्टेड हैं। शो से बाहर आने के बाद चौथा कॉल मैंने पवित्रा को ही किया था। मैं पवित्रा से बहुत प्यार करता हूं। उनके लिए मेरा इंटेंशन होनेस्ट, प्योर और पवित्र है।” शो में ऐजाज का गुस्सा और पवित्रा पूनिया के साथ उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते ‘बिग बॉस 14’ से ली थी वॉलेन्ट्री एग्जिट
शो से बाहर आने के बाद ऐजाज 19 जनवरी को एक शूटिंग सेट पर भी स्पॉट हुए थे। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। पिंकविला की खबर के अनुसार, बिग बॉस का टाइम बढ़ाया गया था। शो का शेड्यूल ऐजाज के दूसरे प्रोजेक्ट्स की डेट्स के साथ क्लैश हो रहा था। ऐजाज लोगों को इंतजार करवाना और उनके काम में डिस्टर्बेन्स पसंद नहीं करते। कोरोना के कारण क्रू के पास काम नहीं था, वे काम पर टाइम पर मौजूद रहकर उनकी मदद करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने दूसरे शो के शेड्यूल के लिए वॉलेन्ट्री एग्जिट लेने का फैसला किया था। इसके बाद ऐजाज की जगह शो में देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हुई है। ऐजाज दो-तीन हफ्तों में शूटिंग पूरी करके वापस लौट सकते हैं।