श्री समर्थ सद्गुरु के अनुयायियों ने मां नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने का प्रण किया

Post by: Rohit Nage

Followers of Shri Samarth Sadhguru pledged to keep the ghats of Mother Narmada clean.

नर्मदापुरम। मां नर्मदा के संरक्षण हेतु श्री समर्थ दादा गुरु सरकार के अखंड निराहार महाव्रत को 17 अक्टूबर 2024 को 4 वर्ष (1460 दिन) पूर्ण हो गए हैं।

इस उपलक्ष्य में उनके अनुयायियों द्वारा नर्मदा पुरम के विवेकानंद घाट पर सुंदरकांड पाठ दीप यज्ञ (1460 दीपकों से) एवं राजराजेश्वरी मां नर्मदा की आरती कर दादाजी के श्री चरणों में अपने भक्ति भाव रूपी सुमन अर्पित किए। साथ ही सभी ने मां नर्मदा के घाटों पर किसी भी प्रकार का कचरा न करने का प्रण लिया।

error: Content is protected !!