इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के ओबीसी के बिना होने वाले चुनाव के फैसले में पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसके परिणाम स्वरूप सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी ( OBC) आरक्षण के साथ होंगे चुनाव के निर्देश दिए। इससे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान और विकास के लिए प्रयासरत है और अधिकांश योजनाएं पिछड़े वर्ग के विकास के लिए मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही हैं। सरकार की, हमारे संगठन की जो प्रतिबद्धता थी कि जो ओबीसी वर्ग को जो स्थानीय निकाय चुनाव में जो अवसर मिलने चाहिए उसको लेकर आज सर्वोच्च न्यायालय ने जो गौरवशाली निर्णय दिया उसको लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया।