इटारसी। चार राज्यों में भाजपा (BJP) की जीत पर यहां भाजपाईयों ने जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान ढोल बजाये, आतिशबाजी की और मिठाई बांटी गयी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इटारसी नगर अध्यक्ष मण्डल के साथ ही जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal), शैलेंद्र दीक्षित सोनू, (Shailendra Dixit Sonu) उमेश पटेल (Umesh Patel), दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal), प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), राजा तिवारी (Raja Tiwari), जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Chaudhary), अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari), राजू सिकंदर, मोहित मैना, प्रदीप रैकवार, सन्नी छाबड़ा, ऋषभ दुबे, राजू अग्रवाल, डॉ नीरज जैन, देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मनोज पोपली, अनमोल डागर, अर्पित जैन, कुलदीप रघुवंशी, मनजीत कलोसिया, हन्नू बंजारा, बेअंत सिंह बंजारा, सौरभ मेहरा, दिनेश उपाध्याय, मयूर मालवीय, दीपक बस्तरवार, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चार राज्यों में जीत पर भाजपा ने मनाया जश्र, मिठाई बांटी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






