नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा (Bharatiya Janata Party Backward Classes Front) की संभागीय बैठक पार्टी कार्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mookerjee), भारत माता (Bharat Mata) के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरु हुई। अतिथियों का शाल-श्रीफल से स्वागत किया।
स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज को गुमराह कर रही थी, छल कपट किया, झूठ बोला और कोर्ट में गई, हर प्रकार का व्यवधान डाला लेकिन हमें गर्व है, हमें हमारी सरकार पर, मुख्यमंत्री (Chief Minister) पर, हमारे नेतृत्व पर प्रतिबद्धता थी, संकल्प था कि हम ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के साथ जाएंगे। न्यायालय (Court) ने भी हमें इस संकल्प में साथ दिया।
निकाय और पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। हमारे शीर्ष नेतृत्व की प्रतिबद्धता एवं संकल्प को पूरा करते हुए भाजपा (BJP) की राज्यसभा सदस्य के लिए कविता पाटीदार का नाम तय किया है। कांग्रेस (Congress) ने राज्यसभा के लिए विवेक तनखा का नाम तय किया है। संभागीय प्रभारी राजाराम शिवहरे ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government,) के 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे संभाग में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम चलाएगा वहीं जिला स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कर मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों के बारे में बताएगा।
जिला प्रभारी राकेश जादौन ने कहा कि भाजपा संगठन का मूलमंत्र चैरेवेती चैरेवेती है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर एवं मंडल पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक निरंतर प्रवास करते हुए संगठन को मजबूत करें। बैठक में ओबीसी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री अमित पटेल, हरदा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राधेश्याम गौर, बैतूल पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राजू सोलंकी संभागीय कार्यालय सह प्रभारी हंस राय, जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला उपस्थित थे। बैठक का संचालन ओबीसी जिला महामंत्री चंदन साहू, एवं आभार महामंत्री कुंवर सिंह यादव ने व्यक्त किया। बैठक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग के साथ हमेशा से रही है भाजपा : शिवहरे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com