जीप को नुकसान, सांसद प्रतिनिधि सहित सभी सुरक्षित
इटारसी। बाबई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)की सभा से लौट रहे भारतीय जनता पार्टी (B J P)के नेताओं की जीप (Jeep)की टक्कर ग्राम धौंखेड़ा (DhonKheda)और पांजराकलॉ (Panjrakalaw)के बीच मोड़ पर एक ट्रक (Truck)से टकरा गयी। जीप में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और सूचना पर तत्काल आयी पुलिस (police)ने ट्रक ड्रायवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया। जीप में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबई (Babai)से लौट रहे थे कि करीब पौने तीन बजे एक ट्रक ने पांजरा और धौंखेड़ा के बीच उनकी जीप में टक्कर मार दी। सौभाग्य से सभी सकुशल हैं, जीप रोड से उतरकर एक गड्ढे में फंसकर रुक गयी, यदि पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जीप में सांसद प्रतिनिध दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Aggarwal), पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर (YagyaDutt Gaur), भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित (Sandesh Purohit), उमेश पटेल (Umesh Patel), पूर्व पार्षद शिवकिशोर रावत (Shivkishore Rawat), जमना मेहतो (Jamna Mehto)सवार थे। किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीएम (CM)के कार्यक्रम से लौट रही भाजपा नेताओं की जीप और ट्रक की टक्कर


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com