इटारसी। यहां वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) न्यास कॉलोनी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव () में विजय के लिए हुंकार भरी। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर आए लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह (Dr. Mahendra Singh) ने संकल्प दिलाकर आशीर्वाद मांगा कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र (Hoshangabad Parliamentary Constituency) से दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भरपूर आशीर्वाद मिलना चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी ने भारत (India) की सीमाओं की सुरक्षा के लिए समुद्र में सागर माला प्रोजेक्ट और भौगोलिक सीमाओं को सुरक्षित करने भारत माला प्रोजेक्ट लेकर आए हैं। उन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विजयी माला आपको बनाना है। डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है। आप सभी अपनी अंतरात्मा से पूछे कि 10 साल के पहले का भारत और आज का भारत, आपको अंतर साफ दिख जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका (America) के राष्ट्रपति पहले भारत को तवज्जो नहीं देते थे लेकिन आज उसी देश के राष्ट्रपति मोदी का भाषण खड़े होकर ध्यान से सुनते हैं। मोदी ने कई शक्तिशाली देशों में भारत का मान बढ़ाया और अपना लोहा मनवाया।
डॉ सिंह ने कहा कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार फिर मोदी सरकार। सीएए (CAA) पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यह बड़े ही पुण्य का काम किया है। हम कल्पना ही करते थे कि कभी धारा 370 हट पाएगी। लेकिन हमारी सरकार ने यह कर दिखाया। मप्र लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 से पहले देश में एमबीबीएस की सीट 58 हजार थी, अब 1 लाख 8 हजार हो गई। पीजी सीट 31 हजार से 65 हजार हो गई। पहले 90 हजार पंचायतों में आप्टीकल फायबर से इंटरनेट था अब 2 लाख से ज्यादा पंचायतों में इंटरनेट पहुंचा दिया। पहले हम एक गोली भी भारत से बाहर से खरीदते थे, अब हम लोकल फार वोकल (Local for Vocal) से सुई से लेकर तोप यही बनाते हैं। अभी हम रक्षा उत्पाद में 750 अरब डालर का निर्यात 85 देशों में करते हैं। कहा अब हम घर में घुसकर मारते हैं।
डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के पहले जब अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारा था तो लोग कहते थे, हम ऐसा कब कर पाएंगे। पहले सिर्फ अमेरिका और इजराइल ऐसे देश थे अब जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं हम दुश्मनों को घर में घुसकर मारते हैं। प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि आप जितनी अपेक्षाएं लेकर यहां आए हैं उससे अधिक हम आपको देंगे। उन्होंने मौजूद नागरिकों से कहा कि मैं आपके बीच याचक बनकर आया हूं। सम्मेलन को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ केएस उप्पल (Dr. KS Uppal) ने की। प्रबुद्धजन सम्मेलन में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, संभागीय प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सीमा सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, भाजपा नेता अनुराग भाटी, भाजपा लोकसभा चुनाव संयोजक संदेश पुरोहित, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, प्रसन्ना हर्णें, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे सहित अन्य मौजूद थे।