रक्तदाताओं के लिए बनेगा रक्तसुविधा केन्द्र- डॉ. शर्मा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

रक्तदान सेवा ग्रुप ने किया ‘रक्तवीर सम्मान’
इटारसी। मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप (ऑल इंडिया ब्लड मोटीवेटर्स) के तत्वावधान में रक्तदाताओं का सम्मान कार्यक्रम रविवार को ऑडीटोरियम (Auditorium) में आयोजित हुआ जिसमें 151 रक्तवीरों एवं होशंगाबाद-नरसिंहपुर भोपाल एवं लायंस क्लब पंख (Lions Club Wings)इटारसी की टीम का हुआ सम्मान।
ग्रुप संयोजक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष अरोरा (आशीष अरोरा)ने बताया कि होशंगाबाद जिले में प्रथम बार हमारे ग्रुप ने यह रक्तवीर सम्मान आयोजित किया है जिसमें हमारे गु्रप के रक्तदाताओं का सम्मान मेडिल्स और प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान कर किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, रक्तदान जीवनदान है। उन्होंने रक्तदाताओं मरीजों एवं परिजनों के लिए ‘रक्त सुविधा केन्द्र’ एवं रीफ्रेशमेंट रूम बनवाने का आश्वासन दिया और ग्रुप के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि रोगी कल्याण समिति के सदस्य भरत वर्मा (Bharat Verma)ने चिकित्सालय की अन्य समस्याएं सुनीं और जल्द ही हल करने की बात कही। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. AK Shivani)ने रक्त की कमी से होने वाली बीमारी थैलेसीमिया (Thalassemia) के बारे में बताया। सर्जन डॉ. अचलेश्वर दयाल (Dr. Achleshwar Dayal)ने कहा कि ब्लड बनाया नहीं जा सकता ब्लड के केवल दिया या लिया जा सकता है। ग्रुप को रक्त की उपलब्धता के लिए धन्यवाद दिया। आरपीएफ टीआई देवेन्द्र कुमार (RPF TI Devendra Kumar)ने ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी तीन पोस्टिंग स्थानों में ऐसी मानव सेवा करने वाला ग्रुप पहली बार देखा है। मंच संचालन राजकुमार बकोरिया (Rajkumar bakoria)एवं हेमा पुरोहित (Hema Purohit)ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष अरोरा ने उपस्थित सभी का आभार माना।

rakhveer award

इसी कार्यक्रम में सर्वाधिक 60 बार रक्तदान करने के लिए भारतभूषण आर गाँधी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरप्रीत सिंह जुनेजा सीताराम राजपूत, रोशन चौरे, ऋषभ वर्मा, रितेश चौर, प्रवीण मेहरा, सोनू गोयल, राजाराम राजपूत, विशाखा, रश्मि यादव, तान्या खार्गव, सद्दाम पठान, सोनू रायकवार, अन्नू शुक्ला, गणेश यादव, सौरभ शिवनानी, अभिषेक सांयखेड़े, अजय सिंह, पंकज चौधरी, विकास आदि की भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!