इटारसी। शहर के एक पुराने व्यापारी परिवार के दो सदस्यों में आपस में झगड़े के बाद जमकर मारपीट हो गयी। दो भाईयों के बीच हुए खूनी संघर्ष को बाजार में मौजूद सैंकड़ों लोगों ने तमाशायी बनकर देखा, लेकिन पारिवारिक मामला होने से अधिक हस्तक्षेप नहीं किया।
दो भाईयों के बीच हुई मारपीट में एक भाई के कान के नीचे गहरी चोट आ जाने से बहुत खून बह गया। इसके बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया और घायल को आटो रिक्शा (Auto Rickshaw) में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस (Police) को खबर होने के बाद पुलिस के अधिकारी उनको मेडिकल (Medical) के लिए अस्पताल ले गये हैं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई चल रही है।