बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड पर छाया मातम

Post by: Rohit Nage

Bollywood mourns after Baba Siddiqui's murder
  • हत्या की खबर सामने आते ही कई सेलिब्रिटीज को रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंचे

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या के बाद मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनकी हत्या की खबर सामने आते ही कई सेलिब्रिटीज को रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए थे।

‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन को शनिवार रात होस्ट कर रहे सलमान खान को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर लगी तो भाईजान ने तुरंत शूटिंग रोक दी और अपने परिवार से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल की ओर निकल पड़े। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में जानने के बाद संजय दत्त सबसे पहले लीलावती अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी पहुंची। उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे। अस्पताल से बाहर आने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी इमोशनल हो गईं और वायरल वीडियो में उनके आंसू छलक पड़े।

प्रिया दत्त, वीर पहाड़िया, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल, जहीर के पिता इकबाल रतनसी सभी शनिवार आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे। कुछ सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस चौंकाने वाली घटना पर शोक व्यक्त किया।

हत्या के बाद रितेश देशमुख ने की न्याय की मांग

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने न्याय की मांग करते हुए एक एक्स पोस्ट शेयर किया है। रितेश लिखते हैं, “बाबा सिद्दीकी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं इस घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं।’ मेरी संवेदनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन परिस्थिति का सामना करने की शक्ति दे। इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए… दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

संजय दत्त, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल, जहीर के पिता इकबाल रतनसी, वीर पहाड़िया जैसी तमाम हस्तियां शनिवार रात लीलावती अस्पताल पहुंचीं। यहां सभी ने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की। इस घटना के बाद पूरा देश हिल गया है और राजनीतिक क्षेत्र से लेकर कला जगत तक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शोक व्यक्त किया जा रहा है।

error: Content is protected !!