नर्मदापुरम। संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले का आयोजन नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन शाम को मनोरंजन के लिए रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला रंगीन रोशनी से सज चुका है।
रविवार शाम को बॉलीवुुड सिंगर पूजा ठाकरे द्वारा भजन, भक्तिगीतों और फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे और मोबाइल की लाइट जलाकर सिंगर को सम्मान दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता हंस राय, पूर्व मंडल रोहित गौर, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, मनीष परदेशी, नपा से अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, सुनील राठौर सहित पार्षदगण और दर्शक उपस्थित रहे। सभी ने गायक पूजा ठाकरे का पुष्पहार से सम्मानित किया।
प्रतिदिन होती है सफाई
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में नगरपालिका द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की व्यवस्थाओं की नपाध्यक्ष और सीएमओ प्रतिदिन समीक्षा करती हैं। मेला स्थल पर प्रतिदिन स्वच्छता टीम सफाई करती है। हमारा प्रयास रहता है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार परेशानी न हो। समीक्षा के दौरान जो कमियां आती हैं उन्हें तत्काल दूर कर श्रद्धालुओं और दुकानदारों सुविधा प्रदान की जाती है।
धूल से बचाने पानी का छिड़काव
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर से ही मेला शुरू हो जाता है। इसलिए अलसुबह से नपा की टीम को विशेष निर्देश देकर सक्रिय किया जाता है। टेंकरों के माध्यम से पूरे मेला स्थल पर पानी का छिड़काव किया जाता है जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स को धूल से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। पानी के छिड़काव से धूल नीचे बैठ जाती है जो भीड़ होने पर उड़ती नहीं है।
मेले में आकर्षण का केंद्र

नागरिकगण शाम होते ही मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। मेले में झूले, मौत का कुंआ, डे:गन नाव, चकरी झूला और लजीज व्यंजनों के साथ ही स्वादिष्ट मिठाइयां श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही हैं। खिलौने की दुकानें, गृह सज्जा की दुकानें, बच्चों के लिए मिक्की माउस, छुक-छुक करती टे्रन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। नागरिक भारी संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद ले रहे हैं।
मेला मंच पर आगामी कार्यक्रम
- 18 फरवरी – अल्ताफ राजा, मुंबई।
- 19 फरवरी – साहिल सोलंकी, इंडियन आईडल, मुम्बई।
- 20 फरवरी – अक्षता सिंह द्वारा भजन गायन।
- 21 फरवरी – वाली ठाकरे, द्वारा देवी जागरण।
- 22 फरवरी – आर्केस्ट्रा नाईट।
- 23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
- 24 फरवरी – सदाबहार गीत संध्या।
प्रतियोगिताओं का विवरण
- 18 फरवरी को कबड्डी प्रतियोगिता, शासकीय एसएनजी स्टेडियम
- 20 फरवरी को दंगल प्रतियागिता, शासकीय एसएनजी स्टेडियम
- 23 फरवरी को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम।