बीपीएमएस का प्रतिनिधिमंडल मिला मुनिशंस इंडिया लिमिटेड के सीएमडी से

Post by: Rohit Nage

BPMS delegation met CMD of Munitions India Limited

इटारसी। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने की मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड के (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) देबाशीष बनर्जी, आईओएफएस से मुलाकात की। पुणे में आयुध निर्माणी इटारसी के कर्मचारियों व फैक्ट्री की समस्याओं को लेकर बैठक की गई।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

बैठक में आयुध निर्मार्णी इटारसी के उत्पादों के उत्पादन एवं गुणवत्ता, प्लांटों के नवीनीकरण एवं कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की गई और अमित बाजपेयी जेसीएम-।।। सदस्य के प्रतिनिधित्व में आयुध निर्माणी इटारसी से जुडे बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने आयुध निर्माणी एवं कर्मचारियों जुड़ी समस्या को बैठक में बिंदुवार रखा। सीएमडी ने मीटिंग में काफी सकारात्मक पक्ष रखा।

इस बैठक में प्रबंधन पक्ष से देबाशीष बनर्जी, आईओएफएस (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) एवं (निदेशक परिचालन), प्रकाश अग्रवाल, आईओएफएस (निदेशक वित्त) सीएमडी MIL,निदेशक वित्त एवं अतिरिक्त प्रभार ऑपरेशन, कुमार वैभव गौर (आईओएफएस) महाप्रबंधक /BDU, एवं BPMS की ओर से JCM-3 सदस्य अमित बाजपेई और आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अतुल सिंह, महामंत्री कुलदीप चौधरी और कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण शर्मा उपस्थित थे।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!