इटारसी। अंग्रेजी वर्ष की समाप्ति की संध्या पर ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने पुरानी इटारसी के गोंडी मोहल्ला में बच्चों और महिलाओं को ऊनी वस्त्र का वितरण किया।
आज साल के अंतिम दिन में ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी में बच्चों एवं महिलाओं में ऊनी वस्त्र साड़ी व अन्य कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर साधना सिलाकारी, प्रीति दुबे, साधना मिश्रा, सुषमा पाण्डेय, पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहीं।