इटारसी। तवानगर (Tawanagar) में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की सेवाओं में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष 6 मार्च को दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होने आये सांसद उदय प्रताप सिंह के समक्ष तवानगर के ग्रामीणों ने अपनी इस पीड़ा को रखा था। यहां के निवासी वर्षों से नेटवर्क की समस्या से परेशान होते रहे हैं। ग्रामीणों ने सांसद को समस्या दूर कराने ज्ञापन भी दिया था। हाल यह है कि आज तीन दिन से तवानगर में बीएसएनएल का नेटवर्क ही नहीं है, लोग बात नहीं कर पा रहे हैं। तवा बांध जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर यही एकमात्र संचार का साधन है जो मानसून के वक्त दुरुस्त रहना जरूरी है, बावजूद इसके कंपनी के अधिकारी तीन दिन में इस समस्या को दुरुस्त नहीं कर पाये।
तवानगर निवासी अधिवक्ता भूपेश साहू ने बताया कि ग्राम तवानगर में तीन दिन से बीएसएनएल के नेटवर्क की भारी समस्या है, बातचीत नहीं हो पा रही है और तवानगर एवं आसपास के 10 गांवों में संचार का कोई विकल्प नहीं मिल रहा है। घने जंगल से घिरे तवानगर में बीएसएनएल की हालत खराब है। पर्यटन निगम का बड़ा केन्द्र होने के कारण यहां आने वाले सैलानियों को भी समस्या होती है, तो इस मानसून के समय नेटवर्क का होना सबसे अधिक जरूरी हो जाता है। बावजूद इसके क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाएं बुरी तरह चौपट हैं। पिछले कुछ दिनों से विभाग के अधिकारी शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं कर पाए हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि तीन दिनो से बीएसएनएल की सेवाएं चौपट हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पथरोटा में केबल कटने की जानकारी उनको दी गई थी और आज बताया कि आर्डनेंस फैक्ट्री तरफ भी केबल कटी है। कुछ घंटे में व्यवस्था में सुधार आ जाएगा।