इटारसी। बुंदेलखंडी जिझोतिया ब्राह्मण समाज (Bundelkhandi Jijhotia Brahmin Society) ने न्यास कॉलोनी में अनिल दीवान की अध्यक्षता में आम, जामुन, आंवला, अशोका के अनेक पौधे रोपे। इस दौरान इन पौधों की रक्षा करने और पौधरोपण (Plantation) करने की शपथ समाज के सदस्यों ने ली।
सामाजिक संगठन के सचिव पंडित सुशील शर्मा व प्रवक्ता तथा कार्यक्रम आयोजक सुभाष पटेरिया ने सभी को शपथ ग्रहण करायी। हम हरे भरे वृक्षों की हमेशा रक्षा करेंगे, इसे काटने, नष्ट होने से बचाएंगे। प्रत्येक नागरिक को कम से कम पांच पौधे रोपना है व पौधों की सुरक्षा व जलसिंचन कर हरा-भरा रखना है
इस अवसर पर श्रीमती ऊषा कश्यप, अशोक कश्यप का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन पं. ओपी दुबे ने किया। महिला मंडल श्रीमती मंगला शर्मा, दुर्गा तिवारी, विजय दुबे, केके तिवारी, अनिल सोनकिया, अशोक परसाई, आरपी कौशिक, संदेश रिछारिया, मनोज, सुबोध तिवारी सहित अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।
बुंदेलखंडी जिझोतिया ब्राह्मण समाज ने किया पौधरोपण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






