नर्मदापुरम। नगर में ऐतिहासिक बस स्टेंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अतिक्रमण दल प्रभारी ने बस स्टेंड कैंपस के दुकानदारों को दुकान खाली करने तथा अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए हैं। सोमवार से लेआउट संबंधी कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
नपा की उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में नगर में निर्माण कार्य दु्रतगति से किए जा रहे हैं। नगर में जल्द ही बस स्टेंड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके चलते अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने सभी दुकानदारों को अतिक्रमण से संबंधित नोटिस जारी किए हैं। लेआउट डालने के लिए सोमवार से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि हमारी परिषद नगरवासियों और यात्रियों के लिए एक पूर्ण सर्वसुविधायुक्त सुसज्जित बस स्टेंड का निर्माण करेगी इसका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। इसलिए दुकानदारों से आग्रह है कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें और नगर के गौरव रूपी बस स्टैंड बनाने में सहयोग करें। संभवत: ले आउट डालने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी।