भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 (Assembly by-election 2020) में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री कुल 23 करोड़ 42 लाख रूपये की जप्ती की गयी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस (Joint Chief Electoral Officer Mohit Bundas) ने बताया कि आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा 10 लाख 7 हजार 930 लीटर शराब जिसका मूल्य 9.72 करोड़ रूपये है, जप्त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) द्वारा 1 हजार 806 कि.ग्रा. ड्रग्स जप्ती की कार्यवाही की गई है, जिसका मूल्य 1.47 करोड़ रूपये है। वाहन, सोना, चांदी एवं अन्य सामग्रियों की जप्ती भी की गई है, जिसका मूल्य 7.02 करोड़ रूपये है। प्रदेश के 19 जिलों में अब तक पुलिस थानों में एक लाख 52 हजार 538 लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं। उप निर्वाचन के अंतर्गत पुलिस के 324 नाके क्रियाशील हैं। पुलिस द्वारा 8 हजार 872 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उप निर्वाचन: अभी तक 23 करोड़ से अधिक की हुई जब्ती

For Feedback - info[@]narmadanchal.com