इटारसी। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) षष्टी पूर्ति वर्ष प्रखंड इटारसी (Itarsi) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम पिपलेश्वर गार्डन जमानी रोड (Zamani Road) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र पवार (Jitendra Pawar), प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ( Surendra Singh) उपस्थित थे। अध्यक्षता स्वामी रासेश्वरानंद सरस्वती (Swami Rasehwarananda Saraswati) (ताल नगरी) ने की तथा मुख्य अतिथि ललित अग्रवाल (Lalit Aggarwal) समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि वाल्मीकि समाज से रमेश कुमार महोरिया (Ramesh Kumar Mahoriya) मंचासीन थे।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी, विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विहिप जितेन्द्र पवार ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर संगठन के कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विधर्मियों द्वारा हमारे जनजातीय भाईयों-बहनों को बहला फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था, उनकी घर वापसी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की। आज भी हमें सहज व सजग रहना है, क्योंकि परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। मातृशक्ति को लक्ष्मी तो बनना है, साथ में लक्ष्मीबाई भी बनना है। समय आने पर दुर्गावती भी बनना है। हमें जातियों में नहीं बंटना है, हमें हिंदू होकर देश के लिए कार्य करना है।
संत स्वामी श्री रासेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हर घर से हिंदू को विहिप बजरंग दल से जुडऩा चाहिए। जिस प्रकार पूरा संत समाज पूरा देश को एकजुट करने में लगा हुआ है, इसी प्रकार हिंदुओं को एक होने का संदेश दिया। ललित अग्रवाल एवं रमेश महोरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया।सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल से स्वागत किया। आभार नगर कार्य अध्यक्ष महेश वलेचानी ने किया। कार्यक्रम में चेतन राजपूत, नितिन मेशकर, भारत सिंह राजपूत, अनूप तिवारी, प्रमोद गालर, संदीप यदुवंशी, राजेश चौरे, संतोष शर्मा, अनिरुद्ध चंसोरिया, ताराचंद, यश शर्मा, संजय श्रुति, अमन रावत, नवीन शर्मा, आकाश मेहरा, अंकित राजपूत, विहिप मातशक्ति जिला संयोजिका तरुणा सोनी एवं दुर्गावाहिनी की सदस्य उपस्थित थे।