सोहागपुर/ राजेश शुक्ला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी व लाल बहाददुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। पूर्व मण्डल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अभिनव पालीवाल ,नगर अध्यक्ष नीरज यादव,अश्वनी सरोज, मिथलेश ठाकुर, नितिन सूर्यवंशी एवम आशीष विश्वकर्मा, शंकर मालवीय,शिव कुमार पटेल,अन्ना काका, पार्षद यसवंत पटेल,कपिल सोनी,निखिल श्रीवास, शाविर अली,टोनी दोहरे एवम अन्य कार्यकर्ताओ ने शंकर मंदिर परिसर व रेलवे स्टेशन के पास स्थित राम जानकी मंदिर क्षेत्र में झाड़ू लगाई एवं सफाई की।