इटारसी। जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) द्वारा नेशनल हाइवे (National Highway) और मुख्य मार्गों से आवारा पशुओ को हटाकर गौशाला में भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए। इसके लिये हाइवे से सटी पंचायतों सनखेड़ा (Sankheda), नागपुरकलॉ (Nagpurclaw), सोमलवाड़ा (Somalwada), पाण्डुखेड़ी (Pandukhedi), पथरोटा (Pathrota) के सरपंच सचिवो को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में आवारा पशु सड़क पर बैठे दिखाई दें तो हांकने वाले के माध्यम से गौशाला तक पहुंचा दें।
जनपद सीईओ रंजीत ताराम (CEO Ranjit Taram) ने बताया कि वर्षा काल में आवारा पशुओं के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकधाम और पशुधन की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है कि उन्हें सड़कों के बजाये सुरक्षित और अनुकूल स्थानों पर रखा जाये, जहां गौवंश की समुचित देखभाल हो सके। इसके लिए केसला (Kesla) और जमानी (Zamani) में गौशाला पूर्व से संचालित है तथा ताकू (Taku) , धुरपन (Dhurpan) और सोनतालाई (Sontalai) में शीघ्र प्रारंभ होंगी. निर्देश प्राप्त होते ही पंचायत द्वारा आवारा गौवंश को गौशाला पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।