इटारसी। आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक बेकाबू कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर भाग गया। घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने से ज्यादा खून बह गया। कुछ लोगों की मदद से घायल को सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार वलेनो एमपी 04, टी 1478 नंबर की सफेद कलर की है। हालांकि पोर्टल पर यह नंबर किसी आटो का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेन्द्र मालवीय, उम्र 60 वर्ष, निवासी मालवीयगंज है, जो कारपेंटर का काम करता था। घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी से दशमेश कालोनी में काम पर ही जा रहा था। मृतक के परिजन पुलिस में अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत करा रहे हैं, इस रोड पर पूर्व में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन यहां रोड किनारे पार्क किये वाहनों और बेकाबू वाहन चालकों पर काबू करने में पुलिस और प्रशासन रुचि नहीं ले रहे हैं।