नर्मदापुरम। थाना कोतवाली ने राजा गोंड द्वारा बस स्टेंड पर उत्पात मचाने एवं अजय पिता कालीराम द्वारा सेठानी घाट पर लड़ाई झगड़ा करने के दौरान कोतवाली पुलिस ने शांति बनाये रखे जाने के उद्देश्य से दोनों के विरूद्ध पृथक-पृथक 151/107,116(3) दप्रस के अंतर्गत दो प्रकरण तैयार कर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया।
कोतवाली पुलिस द्वारा शहर अनुभाग नर्मदापुरम के अन्तर्गत थाना कोतवाली द्वारा गुम इंसान क्रमांक 51/24 में गुमशुदा को सायबर सेल से प्राप्त सीडीआर के अवलोकन उपरांत गुमशुदा नगमा को दस्तयाब किया। शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्धे नजर बालागंज- महावीर टाकीज से होते हुए हलवाई चौक-अमर चौक तक कोतवाली स्टाफ द्वारा पैदल मार्च किया गया।
अनुभाग के थाना देहात ने 01 खारजी और 01 चालान किया एवं आरोपी अमरूद उर्फ एहसान निवासी रायपुर के कब्जे से 60 क्वार्टर देशी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी का अपराध पंजीबद्ध किया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 52 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 19500 रुपए वसूल किये।