हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे

Post by: Poonam Soni

कलेक्टर धनंजय सिंह ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश

होशंगाबाद। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निरंतर समीक्षा कर निराकरण करें। शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरण किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे, यह सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) व समय सीमा के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर सिंह ने सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य निर्माण एजेंसियों को जिले की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि वे सांसद निधि एवं विधायक निधि के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें एवं प्रगति कार्यो को तेजी से पूर्ण किया जाए। पूर्ण हुए कार्यों में शीघ्र सी सी रिपोर्ट जारी करें।

कलेक्टर सिंह ने वर्षा ऋतु एवं त्योहारों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका के दृष्टिगत समस्त एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने एवं अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!