इटारसी। सिटी पुलिस (city Police) ने दो अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को चाकू के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। एक को मटन मार्केट बैल बाजार के पास और दूसरे को सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल के पास से आज दोपहर ढाई बजे नितिन तिवारी पिता गणेश तिवारी, निवासी हाजी मंजिल के पास को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह से मटन मार्केट, बैल बाजार से बाबू उर्फ रणजीत, उर्फ आशिक कुचबंदिया पिता अशोक कुचबंदिया 18 वर्ष, निवासी नई गरीबी लाइन को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
दो स्थानों से चाकू लेकर घूमते दो बदमाश पकड़े

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
