बीएसएनएल का अकाउंटेंट सीबीआई के शिकंजे में

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सीबीआई (CBI) ने भारत संचार निगम के इटारसी स्थित दफ्तर में अकाउंटेंट को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेने पर पकड़ा है। उसने कॉन्ट्रेक्ट पर चलने वाले वाहन के ठेकेदार से करीब पांच लाख का बिल पास करने यह रकम मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई को की थी। आज सीबीआई के 12 सदस्यीय दल ने यहां कंपनी के गांधीनगर स्थित कार्यालय में उस वक्त छापामारी (raid) की जब ठेकेदार ने अकाउंटेंट द्वारा बताये गये प्यून के खाते में रुपए ट्रांसफर किये।
शाम करीब 4:30 बजे सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम बीएसएनएल के दफ्तर पहुंची थी। बताया जाता है कि दो दिन से टीम यहां रेस्ट हाउस में रुकी थी। व्हीकल कॉन्ट्रेक्टर आशीष पांडेय (vehicle contractor ashish pandey) ने अकाउंटेंट सुबोध मेहरा द्वारा उनसे रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। बताते हैं कि अकाउंटेंट ने आफिस के प्यून का अकाउंट नंबर दिया था। ठेकेदार ने आज प्यून के अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर किये तो सीबीआई की टीम दफ्तर में पहुंच गयी। बताया जाता है कि अकाउंटेंट के पास विदिशा, सिरोंज, जबलपुर और इटारसी में संपत्ति होने की जानकारी मिली है। टीम की कार्रवाई समाचार लिखने के वक्त तक जारी थी।

मोबाइल बंद करा दिये
सीबीआई की टीम ने बीएसएनएल आफिस में पहुंचते ही सबसे पहले कर्मचारियों के मोबाइल नंबर बंद करा दिये थे। महिला कर्मचारियों को इस दौरान जाने दिया गया, क्योंकि वह वक्त छुट्टी का था। शेष सभी कर्मचारियों को रोक लिया था। खुद शिकायतकर्ता को भी किसी से भी मोबाइल पर बात करने की मनाही थी। अभी पूरा ब्यौरा भी नहीं मिला है, क्योंकि कार्रवाई अभी जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!