इटारसी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक का रिवाईज्ड टर्म वाइज सिलेबस (CBSE Revised Syllabus Of 10th 12th Board Exams 2022) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। यह सिलेबस सीबीएसई के वर्ष 2022 में होने वाले 10th तथा 12th बोर्ड एग्जाम्स में पूछा जाएगा। संबंधित कक्षाओं के छात्र इस सिलेबस को सीबीएसई की वेबसाइट Http://Cbseacademic.Nic.In/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की विकट स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सिलेबस को दो भागों में बांटने की घोषणा की थी। पूरे कोर्स को भी छोटा किया गया है। बचे हुए कोर्स में से 50 प्रतिशत हिस्सा टर्म I (Term I) में पूछा जाएगा और बचा हुआ शेष हिस्सा टर्म II (Term II) में पूछा जाएगा।
बोर्ड नोटिफिकेशन और ऐसे करें डाउनलोड
इसके लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Http://Cbseacademic.Nic.In/ ओपन करनी होगी।
इसके बाद होम पेज पर ही Announcements सेक्शन में Academic टैब में रिवाईज्ड सिलेबस का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस संबंध में बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
सिलेबस ओपन करने के लिए आपको Http://Cbseacademic.Nic.In/Revisedcurriculum_2021.Html पर क्लिक करना होगा। यहां आपको कक्षा Revised Secondary Curriculum (IX-X) तथा Revised Senior Secondary Curriculum (XI-XII) दो लिंक दिखाई देंगे।
यदि आप कक्षा 9 अथवा 10 में हैं तो Revised Secondary Curriculum (IX-X) पर क्लिक कर अपना सिलेबस देख सकते हैं। यदि आप कक्षा 11 एवं 12 का सिलेबस देखना चाहते हैं तो Revised Senior Secondary Curriculum (XI-XII) पर क्लिक करें।
इसके बाद आप जिस भी विषय का सिलेबस देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और Pdf फाइल खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।