इटारसी। जल शक्ति मिशन (Jal Shakti Mission) अंतर्गत जिले में कैच द रैन (Catch the Rain) अभियान संचालित है, इसके तहत विभिन्न जल संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य निरंतर भी निरंतर जारी है।
सोमवार को जल शक्ति मंत्रालय के डायरेक्टर (Director) प्रवीण कुमार राय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक पराग अरुण कश्यप ने ब्लॉक केसला (Block Kesla) में अमृत सरोवर (Amrit Sarovar), पुष्कर सरोवर (Pushkar Sarovar) सहित अन्य अन्य योजनाओं के तहत निर्मित तालाबों का अवलोकन किया। दल ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। दल ने केसला के ग्राम झुनकर, मोरपानी, घाटली, सांकई आदि ग्रामों में अमृत सरोवर एवं पुष्कर सरोवर योजना के तहत निर्मित कार्यों को देखा।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (Collectorate Hall) में आयोजित बैठक में डायरेक्टर प्रवीण कुमार राय ने जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित जल संरचनाओं के कार्यों की जानकारी ली एवं अधिकारियों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया। बैठक में कृषि विभाग (Agriculture Department), लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department), उधानिकी (Horticulture), भू अभिलेख (Land Records), मत्स्य विभाग ()Fisheries Department द्वारा पीपीटी के जरिये जल संरक्षण के कार्यों की जानकारी दल को दी गई। बैठक में सीईओ (CEO) जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।