इटारसी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) द्वारा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर (Animal Breeding Area Kiratpur) का भ्रमण कर प्रक्षेत्र पर संचालित राष्ट्रीय कामधेनु प्रजनन परियोजना (National Kamdhenu Breeding Project) अंतर्गत भारतीय नस्ल (Indian Breed) की 13 गौवंश एवं 03 भैंसवंश का अवलोकन कर परियोजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने प्रक्षेत्र में संचालित बकरी परियोजना अंतर्गत सिरोही एवं बारबरी नस्ल की बकरियों का भी निरीक्षण किया।
मप्र राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर (इटारसी) (Madhya Pradesh State Livestock and Poultry Development Corporation Animal Breeding Area Kiratpur (Itarsi)) द्वारा उत्पादित स्वर्ण दाना पशु आहार संयंत्र का भी निरीक्षण किया। साथ ही वर्षा काल में राजमार्ग पर कोई भी पशु सड़क पर विचरण न करें तथा ऐसे पशुओं के व्यवस्थापन के लिए एनएचएआई द्वारा स्थापित पशु शेल्टर का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. संजय अग्रवाल (Dr. Sanjay Aggarwal ) उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, नर्मदापुरम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला रंजीत ताराम (Ranjit Taram), प्रबंधक पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर इटारसी डॉ.एलपी अहिरवार ( Dr. LP Ahirwar) तथा डॉ आस्तिक श्रीवास्तव (Dr. Aastik Srivastava), डॉ सुनील चौधरी (Dr. Sunil Chaudhary) प्रबंधक स्वर्ण दाना पशु आहार संयंत्र कीरतपुर इटारसी उपस्थित थे।