---Advertisement---

धार्मिक स्थलों की सफाई कराने पहुंचे सभापति राकेश जाधव

By
On:
Follow Us

इटारसी। अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्री रामजी (Shri Ramji) के विराजमान होने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी इटारसी नगरपालिका (Itarsi Municipality) ने धार्मिक स्थलों के आस पास सफाई अभियान चलाया है। गुरुद्वारे के पास गली में आम लोगों द्वारा पेशाब घर बना देने से गंदगी का अंबार बना हुआ था, जिसे तत्काल सफाई कराते हुए लोगों को समझाइश भी दी।

सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) ने बताया कि आज शहर के सभी वार्डों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से धार्मिक स्थलों की सफाई अभियान प्रारंभ किया हे जिसके तहत द्वारकाधीश मंदिर, स्टेशन रोड गुरुद्वारे, सोनासांवरी नाका दुर्गा मंदिर, काली माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सफाई की गई। जाधव ने नागरिकों से भी अनुरोध किया कि इस अभियान में सहयोग करें जिससे हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके। साथ में पप्पू मालवीय (Pappu Malviya), कमलकांत बडग़ोती (Kamalkant Badgoti), राहुल गोदारे (Rahul Godare), नरेश घारू (Naresh Gharu) मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!