कुछ ट्रेन निरस्त, कुछ बदले मार्ग से चलेंगी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में मालखेड़ी-खुरई स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन को जोड़ने के चलते मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की गई गाड़ियांं
ट्रेन भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 25 जून 2021 से 28 जून 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 01272 भोपाल – इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून 2021 से 29 जून 2021 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियांं
27 जून 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01703 रीवा – डॉ.अम्बेडकर नगर  एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार 25 जूूून 2021 एवं 28 जूूून 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी। 28 जून 2021 को अपने प्रारमभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जायेगी।
26 जून 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जायेगी।  26 एवं 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा-इंदौर  एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलेगी।
25 जून 2021 को सपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05560 अहमदाबाद – दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य के लिए चलेगी। 26 जून 2021 एवं 28 जून 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी।  26 एवं 28 जून 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन  से चलने वाली गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।

स्टेशन पर समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां

26 जून 2021 से 29जूूून 2021 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06621/06622 कटनी-बीना-कटनी पैसेंजर कटनी- खुरई-कटनी के मध्य चलेगी तथा खुरई-बीना-खुरई के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!