पचमढ़ी। आज सोमवार को कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान (RTO Mrs. Nisha Chauhan) के मार्गदर्शन में आरटीओ जांच दल ने मटकुली-छिंदवाड़ा मार्ग पर मेले में जाने वाली तथा अन्य सवारी वाहनों को रोककर जांच की।
इस दौरान 6 सवारी वाहन क्षमता से अधिक सवारी लेकर मार्गों पर चलते पाए गए, जिन्हें रोककर चालानी कार्यवाही करते हुए 6 वाहनों से 10,000 रुपए का चालान काटते हुए राजस्व वसूला। आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि नागद्वारी मेले में क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों पर जांच की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।