इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति (Chanakya Sarvadharma Sadbhav Samiti) द्वारा आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार पं. भवानी प्रसाद मिश्र (Pt. Bhavani Prasad Mishra Auditorium) सभागार में किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले शिक्षकों, आचार्यो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालनकर्ता वरिष्ठ साहित्यकार, सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) की कृति मंच संचालन एक कला का विमोचन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha) के नेतृत्व में किया गया। पुस्तक का विमोचन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) एवं प्रदेश की पूर्व अपर मुख्य सचिव श्रीमती अजिता वाजपेई पांडे (Smt. Ajita Vajpayee Pandey), नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक समाजसेवी डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), जम्मू सिंघ उप्पल (Jammu Singh Uppal), दिनेश थापक (Dinesh Thapak), हेमंत शुक्ला (Hemant Shukla) श्रीमती ममता वाजपेई (Smt. Mamta Vajpayee) द्वारा किया गया। विधायक डॉ सीतासरण शर्मा ने कहा कि पुस्तक मंच संचालन एक कला बहुत अच्छी पुस्तक है। पिछले दिनों नर्मदा जयंती समारोह का सफल संचालन सुनील बाजपेई ने किया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे। श्रीमती अजिता बाजपेई पांडे ने भी सुनील बाजपेई की सराहना की। पूरा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज गया। इस अवसर पर सुनील बाजपेई ने सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
जिला चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आचार्य चाणक्य शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। परिवारों के द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान दिया जाता है। महादेव पगारे एवं श्रीमती शांति देवी पगारे की स्मृति में उनके पुत्र प्रमोद पगारे द्वारा स्थापित इस वर्ष का चाणक्य सम्मान होशंगाबाद के पूर्व शिक्षक एवं प्राचीन नर्मदा मंदिर के महंत पंडित गोपाल प्रसाद खंडहर को प्रदान किया। इस अवसर पर समिति ने प्रमोद पगारे के परिवार को आभार पत्र भी दिया गया।
इनका भी किया सम्मान
पं. शिवकुमार शास्त्री स्मृति में राजेन्द्र पांडेय, गुड्डन पांडेय द्वारा उर्मिला शुक्ला को। पं. महादेव पगारे-शांतिदेवी पगारे की स्मृति में पत्रकार प्रमोद पगारे द्वारा गोपाल प्रसाद खड्डर को, केसरी चंद शर्मा स्मृति में कैलाश-बेनी शंकर शर्मा परिवार द्वारा शिक्षक सूरज प्रकाश वर्मा को, डा.एचएन. सिलाकारी स्मृति में सौरभ सिलाकारी द्वारा साधना मित्रा को, पार्वती किशोरी डोंगरे स्मृति में कैलाश डोंगरे द्वारा भैया लाल यादव को, कलावती तिवारी स्मृति में संदीप तिवारी द्वारा पुष्पा रिछारिया को, रामसेवक-लीलाबाई शर्मा स्मृति में जुगल किशोर शर्मा परिवार द्वारा सीएल राजपूत को, शीला शर्मा, राजकुमारी पाठक स्मृति में संतोष-मनोज शर्मा द्वारा जीडी गौर को, कमला महेश प्रसाद तिवारी स्मृति में सत्येन्द्र तिवारी द्वारा उमादेवी थापक को, माखनलाल- सुशीला देवी भारद्वाज स्मृति में संतोष भारद्वाज द्वारा बीएल साहू को, द्वारका प्रसाद शर्मा स्मृति में महेन्द्र- संजय शर्मा द्वारा आनंद तिवारी को, हरिशचंद्र शुक्ला स्मृति में पवन-नीरज शुक्ला द्वारा जयकिशोर दुबे, रामेश्वर प्रसाद दुबे स्मृति में अनिता दुबे परिवार द्वारा प्रमोद पांडे को, पुरूषोत्तम लाल दुबे जमानी की स्मृति में हेमंत दुबे द्वारा वसुंधरा सोनकिया को, मधुकर पांडे स्मृति में प्रमोद पांडे द्वारा आरके यादव को, कैलाशचंद्र चौबे स्मृति में सुषमा- अंकित, अंकुर चौबे द्वारा चंन्द्रप्रभा दुबे को, छैल बिहारी पांडे स्मृति में ज्ञानेन्द्र-मानवेन्द्र पांडे द्वारा काली चरण दुबे को, नारायण प्रसाद-शांति देवी बाजपेयी स्मृति में अनिल-सुनील, शुभम बाजपेयी द्वारा राजेन्द्र दुबे को, भैयालाल-कलीबाई स्मृति में धर्मेन्द्र रणसूरमा द्वारा रमेश चंद्र रामकूचे को, गाडविन ग्लेडविन स्मृति में गिडियन ग्लेडविन परिवार द्वारा अनुग्रह लिली राज को, गुलाबचंद-लीला कामले स्मृति में सुभाष-डॉ. सुनीता कामले परिवार द्वारा रामचरण नामदेव को, उमाशंकर परसाई स्मृति में ग्रामीणों द्वारा आरके चिमानिया को, मो. युनिस, मो. जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी द्वारा स्थापित जीनियस अवार्ड जफरउल्लाह खान, शिवलाल-भगवती उइके स्मृति में सावित्री उइके द्वारा अशोक कुमार भालावी को,राममोहन सिंह राजपूत स्मृति में जयसिंह जित्तू राजपूत द्वारा उषा किरण सिंह को, पटोल देवी सिंगवानी स्मृति में चन्द्रभान सिंगवानी द्वारा मोहिनी विरमानी को, सरला मिश्रा स्मृति में आईबी मिश्रा, रजत-प्रीति मिश्रा द्वारा विनोद द्विवेदी को, अर्वाचीन इंडिया बुरहानपुर द्वारा शेर सिंह चौहान को, लक्ष्मीकांत शुक्ल-दिनेश तिवारी स्मृति में हर्षित तिवारी सौरभ शुक्ल परिवार द्वारा बीएल मलैया को सम्मानित किया।