इटारसी। अगले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में जबलपुर (Jabalpur), शहडोल (Shahdol), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), नर्मदापुरम (Narmadapuram) और भोपाल (Bhopal) संभागों के जिलों में एवं गुना (Guna) तथा ग्वालियर (Gwalior) जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
इसके साथ ही इन स्थानों पर कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम भी रहेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश के तापमानों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया।
पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं उज्जैन शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई ।
वर्षा के आंकेड़ों पर नजर डालें तो खातेगांव 9, घोड़ाडोंंगरी 4, मुलताई, जबोट 3, चाचरियापति, पुनासा डैम, नटेरन और पांडुरना 2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।