इटारसी। मानसून (Monsoon) सक्रिय है और अभी आगामी दो दिनों तक इसी तरह से मौसम बने रहने के आसार हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों में मानसून सक्रिय रहा है। संभाग के भैंसदेही (Bhainsdehi), हरदा (Harda) और टिमरनी (Timarni) सहित जिले की सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है।
आगामी चौबीस घंटों में नर्मदापुरम के साथ इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal), रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), जबलपुर (Jabalpur) एवं सागर (Sagar) संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा। चंबल (Chambal) और ग्वालियर (Gwalior) संभागों के जिलों में भी कुछ स्थानों पर ऐसा ही मौसम रहने वाला है। नर्मदापुरम और बैतूल (Betul) जिले के साथ करीब एक दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। नर्मदापुरम संभाग के साथ ही पांच संभाग के जिलों और तीन अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने, चमकने की संभावना जतायी है।