मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में बारिश के आसार

Post by: Rohit Nage

Clouds will rain in September also, chances of light rain

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division)सहित कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इस खबर के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आस बन गयी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वजपात की भी संभावना है। नर्मदापुरम संभाग सहित देवास, खरगोन, बुरहानपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, भिंड, पन्ना, अनूपपुर, सागर, दमोह एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार बताये जा रहे हैं।

बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है। पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की भी संभावना जतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!