इटारसी। पड़ोसी जिले बैतूल (Betul) में बारिश के आसार हैं और इसलिए नर्मदांचल (Narmadanchal) का मौसम भी बदल सकता है।
आज इटारसी (Itarsi) के आसमान पर बादल छाये रहे। आगामी चौबीस घंटे में बैतूल, छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni) और बालाघाट (Balaghat) जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान बालाघाट जिले में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया।