इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के पूर्व होशंगाबाद जिला प्रवक्ता चंचल पटेल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष के नाम दिये त्यागपत्र की एक प्रति उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (District Congress President Satyendra Faujdar) और नगर अध्यक्ष पंकज राठौर (City President Pankaj Rathore) को भी प्रेषित की है।
पटेल ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। पिछले वर्षों में संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी थीं, उनका उन्होंने पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का प्रयास किया है। वे निजी व्यस्तताओं के कारण पार्टी में सक्रिय रह पाना संभव नहीं है, अत: उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चंचल पटेल का इस्तीफा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com