इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन महात्मा गांधी की जयंती पर अनेक रचनात्मक कार्य दो अक्टूबर को संपादित करने जा रहा है। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां कर ली गयी हैं।
चौरिया कुर्मी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया (Ram mohan Malaiya) ने कहा कि समाज 2 अक्टूबर को विभिन्न रचनात्मक कार्य करने जा रहा है। इस दिन प्रात: 8 बजे से जिले के सभी सामाजिक युवा अपने-अपने ग्रामों में एकत्र होकर एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलायेंगे। प्रात:10 बजे संस्कार मंडपम सोनासांवरी में सभी युवक रक्तदान करेंगेे और दोपहर 3 बजे से सम्मान समारोह होगा जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिये भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाडी विवेक सागर (Vivek Sagar) एवं अंतराष्ट्रीय जूडो खिलाडी संगीता चौरे (Sangeeta Chorey), सामाजिक उत्थान के लिये ग्राम चंद्रपुरा निटाया के गांधी वादी विचारक लालता प्रसाद चौधरी (Lalta Prasad Chodhri), राष्ट्र स्वच्छता अभियान में निरंतर काम करने वाले ग्राम पांजराकलॉ की बुजुर्ग दंपति श्यामा बाई (Syamabai) और सीताराम बड़कुर (Sitaram Badkur) तथा कोरोनो काल में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvansi), एसपीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Dr.Rk Chodhri), तहसीलदार होशंगाबाद शैलेन्द्र बड़ोनिया (Shailendra Badoniya) एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डोलरिया डॉ राजेश मीणा (Dr. Rajesh Meena) को सम्मानित किया जायेगा। सुबह से शाम तक चलने वाले मैराथन कार्यक्रम की अध्यक्षता होशंगाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel) करेंगे। संगठन ने सभी सामाजिक सदस्यों से इस प्ररेणादायी आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
गांधी जयंती पर चौरिया कुर्मी समाज करेगा ये प्रेरणादायी काम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
