अणिमा पगारे ने निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका
इटारसी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. सुकुमार पगारे एवं स्व. सरस पगारे की पोती तथा वरिष्ठ पत्रकार अखिल पगारे एवं सामाजिक कार्यकर्ता मानसी पगारे की पुत्री एवं प्रमोद पगारे की भतीजी अणिमा पगारे ने छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (67th National Film Awards Ceremony) में इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। विगत कुछ वर्षों से अणिमा मुंबई में टेलीविजऩ धारावाहिकों (तेरे मेरे सपने,अजीब दासतां है ये, सावधान इंडिया (Savdhan india), क्राईम पेट्रोल (Crime Petrol) आदि में अभिनय कर चुकी है। उन्होंने फिल्म भूलन द मेज में हीरो (पीपली लाईव फेम लच्छा ) की पत्नी प्रेमिन का मुख्य किरदार निभाया है। ज्ञातव्य है की जय प्रकाश चौकसे अपने लेख में भूलन द मेज़ को ऑस्कर में भेजने की पैरवी कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता मनोज वर्मा पुरस्कार मिलने के उपरांत इसकी शीघ्र व्यावसायिक रिलीज़ कराने वाले हैं। देश-विदेश के फिल्म समारोहों में फिल्म को अनेक पुरुस्कार एवं प्रशंसा मिल चुकी है।