रीतेश राठौर,, केसला। नेशनल हाईवे (National Highway) पर आज सुबह लगभग 11 बजे सहेली जोड़ के पास एक दुपहिया वाहन फिसलने से बाइक चालक को चोट आई है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 से ईएमटी मनीष कुमार पेठे और पायलट अमीन खान ने उसे प्राथमिक उपचार देकर सुखतवा अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच 46 हाईवे, सहेली जोड़ के पास, टू व्हीलर बाइक स्लिप होने के कारण देवेंद्र पिता राजाराम उईके उम्र 28 वर्ष को शरीर में चोट आई हैं। युवक ग्राम धटोरिया, तहसील-उमरवाड़ा, जिला- छिंदवाड़ा का निवासी है और वह बुधनी से छिंदवाड़ा जा रहा था। सूचना मिलने पर 108 स्टॉफ EMT मनीष कुमार पेठे, पायलट अमीन खान ने प्राथमिक उपचार देकर सिविल हॉस्पिटल सुखतवा (Civil Hospital Sukhtawa) में भर्ती किया।