इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 14 जून को सिवनी मालवा में होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। सरकारी बयान में बताया है कि आगामी कार्यक्रम की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 14 जून को सिवनी मालवा के बीज निगम केंद्र में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने सिवनीमालवा पहुंचकर यहां विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा के साथ तैयारियों का निरीक्षण भी किया था। देर शाम सूचना आने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।