इटारसी। इटारसी (Itarsi) के खेल मैदानों पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में हर रोज समाज से कोई न कोई बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे हैं। आज भी गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर बच्चों की हौसला अफजायी करने खिलाड़ी और पत्रकार पहुंचे।
इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) व लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी (Lakshya Cricket Academy) के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प (Cricket Coaching Camp) में पत्रकार के सुश्री मंजू ठाकुर ( Ms. Manju Thakur) पहुंची। उन्होंने खिलाडिय़ों को दिए अपने संदेश में कहा कि आप सभी एक योद्धा के समान हैं और मैदान पर अपनी लगन, क्षमता व अनुशासन के साथ इस खेल की बारीकियों को सीखते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए भी खुद को तैयार कर सकते हैं।
उन्होंने खेल के साथ ही पढ़ाई में भी पूरी लगन व परिश्रम के साथ स्वयं को मजबूत करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के साथ उन्हें फल वितरित किए। कोचिंग स्टाफ के सदस्यों अमिताभ दुबे, अमित जयसवाल, नीरज झा, सुमेर चौहान, मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी, चंचल पटैल, अतुल राठौर व राकेश पांडेय, सभी ने अतिथि का अभिनन्दन व साधुवाद करते हुए उन्हें युवाओं के लिए मैदान पर आने हेतु धन्यवाद दिया।