राधा व कृष्ण के परिधान में बच्चों ने जीवंत किया कन्हैया का चरित्र

Rohit Nage

Updated on:

Children brought alive the character of Kanhaiya in the costumes of Radha and Krishna.

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में आयोजित दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार दूसरे दिन कक्षा नर्सरी से तीसरी तक के बच्चों ने बेस्ट राधा-कृष्ण कॉम्पीटीशन (Best Radha-Krishna Competition) में भाग लिया आकर्षक परिधान में बच्चे आज बाल कृष्ण की महिमा से रूबरू हुए।

कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने कृष्ण और उनके सखा के प्रमुख खेल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने इस अवसर पर बच्चों द्वारा विशेष रूप से तैयार कृष्ण लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका में भाग लिया।

कार्यक्रम प्रभारी मनीषा गिरोटिया (Manisha Girotiya) ने बताया जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को नृत्य नाटिका के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी की रोचक कथाओं को बताया गया।

निर्णायक शिक्षकों की समिति ने बेस्ट राधा-कृष्ण परिधान व मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया।संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इन सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व विजेताओं को मैडिल्स दिए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!