ग्रेंड पैरेन्ट्स डे पर बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी ने प्रतियोगिता में भाग लिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्र भारती हायर सैकंड्री स्कूल पुरानी इटारसी में ग्रैंड पेरेंट्स डे के अवसर पर बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी का आगमन हुआ।

शुभारंभ कॉलोनी के बुजुर्गवार रामजीवन मनोरिया, रमेश परिहार, श्री चौरे, मोहनलाल बाथरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। शाला के छात्रों के दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत छात्रों ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ग्रैंड पेरेंट्स के लिए कई तरह की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं ईनाम भी जीते।
अंत में शाला की प्राचार्या श्रीमती आरती जायसवाल ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्रेंड पेरेंट्स को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी बुजुर्गों से ऐसे ही आशीर्वाद मिलता रहे इसकी आशा करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!