इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, बजरंग दल नगर समिति 18 मई, गुरुवार को दोपहर 3 बजे के शो में हिन्दू बालिकाओं को निशुल्क फिल्म द केरला स्टोरी दिखायेगा।
नगर सह मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने बताया कि विगत दिनों नगर टोली की बैठक प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी एवं जिला मंत्री प्रभात तिवारी की उपस्थिति में हुई जिसमें नगर अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष महेश वालेचानी, संतोष शर्मा, नगर मंत्री अनूप तिवारी, नगर संयोजक संदीप यदुवंशी ने विचार विमार्श कर योजना का निर्धारण किया।
विश्व हिन्दू परिषद ने व्हाट्सएप नम्बर 07572463391 भी जारी किया जिस पर लड़कियां अपना नाम, पिता का नाम पता एवं समग्र आईडी नम्बर भेजकर अपना पंजीयन करवाकर पंजीयन नंबर प्राप्त कर सकती हैं। विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, बजरंग दल द्वारा सभी बहनों से आग्रह किया कि पंजीयन क्रमांक को साथ लेकर सभी 18 मई दिन गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे तक गोल्ड मार्क सिनेमा के परिसर में पहुंचे।