चौहान एवं श्रीवास्तव यूनियन ने निष्कासित

चौहान एवं श्रीवास्तव यूनियन ने निष्कासित

इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलायस यूनियन (WCREU)ने अपने दो पदाधिकारियों बीएस चौहान चीफ यार्ड मास्टर एवं राहुल श्रीवास्तव आफिस सुपरिटेडेंट सीएंडडब्ल्यू को यूनियन विरोधी गतिविधियों के कारण यूनियन से निष्कासित कर दिया है।
मुख्य शाखा सचिव प्रदीप मालवीय की अनुशंसा पर मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन ने इन दोनों पदाधिकारियों को यूनियन से निकालने का निर्णय लिया। यह प्रवक्ता सुरेश धूरिया ने बताया कि इनके स्थान पर गजेन्द्र सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर तथा जीतू केवट को यूनियन पदाधिकारी बनाया है जबकि अमित तिवारी और एमएस रघुवंशी के स्थानांतरण होने से रिक्त हुए पदों पर तौसिफ खान एवं सर्वेन्द्र सिंह को पदाधिकारी नियुक्त किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!